टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता अपने नाम एवं अन्य त्रुटियां सुधार सकते हैं

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के बारे में जिले के मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1959 प्रारंभ कर रहा है। यह टोल फ्री नंबर 11 जनवरी के बाद कार्य करना शुरू कर देगा। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदाता केन्द्र में दर्ज हैं।

मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी जानकारी भी दे सकेंगे। अपने नाम की, लिंग की, पता की त्रुटि की स्थिति सुधार सकेंगे। इस नंबर के माध्यम से मतदाता नवविवाहिताओं के नाम भी जुड़वा सकेंगे तथा इसके माध्यम से मतदाता यह भी बता सकेंगे कि कौन से मतदाता स्थानांतरित हो गये हैं।

Previous articleइस लकी नंबर को याद रखने से आसान हो जाते हैं सारे काम!
Next articleऐसी कविता जो प्रेमिका के दिल को छुएगी