ट्रिपल तलाक बिल: राम ने भी सीता को शक के आधार पर छोड़ा था-कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई

0

संसद के मॉनसून सत्र के आज आखिरी दिन में मोदी सरकार सबसे महत्वपूर्ण तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पेश कर सकती है। सरकार को उम्मीद है कि बिल पास भी हो जाएगा। वहीं अब इस बिल को लेकर विवाद छिड़ गई है। कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने तीन तलाक बिल में भगवान राम का नाम घसीट दिया है। दलवई ने कहा कि शक के आधार पर राम ने भी सीता को छोड़ा था, हर धर्म में पुरुषों का वर्चस्व है तो ऐसे में इस्लाम पर ही सवाल क्यों? उन्होंने कहा कि हम हर धर्म के लिए यह बदलाव चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को ही इस बिल में संशोधन किए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने इस बिल में कई तरह की कमियां बताई थीं, जिसके बाद बिल को संशोधित किया गया है।

नए संशोधन के बाद अब एक बार में तीन तलाक गैरकानूनी बना रहेगा और इसके लिए पति को तीन वर्ष की जेल की सजा हो सकती है। हालांकि अब मजिस्ट्रेट इस मामले में जमानत दे सकेंगे। पीड़ित महिला अपने और अपने नाबालिग बच्चों के लिए गुजारे भत्ते की मांग को लेकर मजिस्ट्रेट के पास जा सकती है। पीड़ित महिला मजिस्ट्रेट से बच्चों को अपने संरक्षण में रखने की मांग कर सकती है। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला मजिस्ट्रेट लेगा।

Previous articleअगर आप भी अक्सर मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाते रहते हैं तो यह खबर जरुर पढ़े !
Next articleइमरान के लिए अच्छी खबर, 28 निर्दलीय सदस्यों का मिला समर्थन