48 घंटे में भारत छोड़े पाकिस्तानी कलाकार-MNS

0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारत में काम करने वाले पाकिस्तान के कलाकारों को देश छोडऩे के लिए 48 घंटे की समयसीमा दी है। मनसे के चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए जबकि इस घटना पर पाकिस्तान खुशियों मना रहा था।

शिवसेना भी अाई साथ
इसलिए हम सिर्फ मूक दर्शक बने नहीं रह सकते। हमने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोडऩे के लिए 48 घंटे का समय दिया है जो इस दौरान भारत नहीं छोड़ेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके अलावा मनसे पूरे देश में इन कलाकारों को देश से निकालने के लिए अभियान चलायेंगा। मनसे के साथ- साथ शिवसेना ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के बायकॉट का समर्थन किया है।

पहले भी हाे चुका है विराेध
उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि मुंबई की राजनीतिक पार्टियों पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रहे हैं इसके पहले शिवसेना ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के संगीत कार्यक्रम को होने नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 20-20 क्रिकेट मैच के खिलाफ भी शिवसेना ने धमकी दी थी।

Previous articleप्रेग्नेंसी में कम पानी पीना हो सकता है खतरनाक
Next articleMannKiBaat: उरी हमले पर बोले पीएम- ‘सेना बोलती नहीं, करके दिखाती है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here