डिजिटल एवं कैशलेस पेमेंट के माध्यम सें भुगतान किए जाने का बड़ावा दिया जाय-कलेक्टर श्री चौधरी

0

सिंगरौली  – (ईपत्रकार.कॉम) |जिले में डिजिटल एवं कैशलेस पेमेंट के माध्यम सें भुगतान किए जाने का बड़ावा दिया जाय। साथ ही समस्त विभाग कैशलेस पेमेंट करें साथ ही रजिस्ट्रड दुकान के साथ साथ सभी विभागों से गठित किए गए समूह किया के द्वारा कैशलेस भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभा में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एसडीएम श्री रितुराज(I.A.S) संयुक्त कलेक्टर श्री सीताराम प्रधान, एसडीएम श्री राजेश शुक्ला, श्री एस.पी.मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी एस.पी दुबे, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री संजय खेडकर, सहकारिता श्री पी.के मिश्रा, सहायक उपसंचालक पशु चिकित्सा एस.एम.पी शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह, मनोज रौतलें, डी.के सिंह, एम.एम अंसारी, सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा जिले के सर्वांगीण्य विकास एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं हेतु निर्धारित किए गए बिन्दुओं के क्रियान्वन की समीक्षा करते हुए विभाग वार जानकारी ली गई। जिसमें कलेक्टर के प्रथमिकता के प्रिमुख बिन्दु जिले के प्रत्येक गवों में विद्युति करण का कार्य शत-प्रतिशत दो वर्ष में पूर्ण किए जाने कि कार्य योजना एवं माइनिंग कालेज की स्थापना जाल पानी परियोजन पर कार्यवाही सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा ग्रमीण एवं शहरी क्षेत्र तथा कृषि से आय दुगनी करना स्वच्छ भारत मिशन राजस्व प्रकरणो का निराकरण भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन कानून व्यवस्था की स्थित बनाएं रखना सी.एम हेल्प लाईन एवं जन सुनवाई लोक सेवा प्रदान गारन्टी के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिक्षा विभाग को गुणवत्ता पूर्ण बनाना तथा अनुसूचित जाति जन जाति के आर्थिक विकास किया जाना एवं स्वस्थ्य व्यवस्था को बेहतरीन बनाना उज्ज्वला योजना सहित प्रमुख विन्दुओ के क्रियान्वन के संबंध में चर्चा किया गया। कलेक्टर के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन बिन्दुओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वन किया जान सुनिश्चित करे एवं मुझे अगले बैठक में किए गए कार्यो की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करे।

मुड़वानी डैम का होगा सौदर्यीकरणः- कलेक्टर के द्वारा जहां जिले के सर्वागीण विकास हेतु प्रथमिक प्रमुख विन्दुओं का निर्धारण कर क्रियान्वन कराया जारहा है। वही प्रमुख पर्याटक स्थालों पर भी विशेष जोर दिया गया है। जिसके तहत मुड़वानी डैम के सौदर्यीकरण हेतु शीघ्र डीपीआर तैयार करने हेतु एसडीएम सिंगरौली एवं निगमायुक्त को जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। वही जिले में टिकाकरण की प्रगति शत प्रतिशत किए जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्डों के एसडीएम के देख रेख में स्वास्थ्य विभाग महिला वाल विकास विभाग तथा पटवारी सचिव रोजगार सहायको को जिम्मेदारी निर्धारित किया गया।

डीएमएफ मद से किए जाने वाले निर्माण कार्यो के प्रगति की किए समीक्षाः- कलेक्टर के द्वारा डीएमएफ मद से किए जारहे निर्माण कार्य भवन, सड़कों, के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य जो संचालित है समय सीमा के साथ साथ गुणवत्ता पूर्ण किए जाय तथा प्रति बैठक में किए गए कार्यो का फोटोग्राफ्स भी प्रस्तुत किया जाय। वही सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राज मार्ग के कार्य के प्रगति की फोटो ग्राफ्स सप्ताह बाइ सप्ताह प्रस्तुत किए जाने का भी निर्देश दिया गया।

दीनदयाल रसोई हेतु कलेक्टर के द्वारा एक दिन का वेतन दिया गयाः- माननीय मुख्यमंत्री जी की महात्वाकांक्षी योजनाओं मे से दीनदयाल रसोई में दिए जान वाल 5 रूपये में मजदूरों गरीबों को भर पेट भोजन के संचालन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर के द्वारा अपना एक दिन वेतन दिया गया। वही उपस्थित जिला के अधिकारियों के द्वारा भी अपने स्वेच्छा के अनुसार एक दिन का वेतन दीनदयाल रसोई संचालन हेतु दिया गया।

Previous articleहाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
Next articleप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here