तमिलनाडु सरकार ने शशिकला के रिश्तेदारों की संपत्तियां की जब्त

0

तमिलनाडु सरकार ने रविवार को बताया कि अन्नाद्रमुक से निष्कासित की गईं नेता वी के शशिकला के करीबी रिश्तेदार और एक संपत्ति मामले में सह-दोषी वी एन सुधाकरण और जे इलावरसी की संपत्तियों को उच्चतम न्यायालय के 2017 के एक आदेश का अनुपालन करते हुए जब्त कर लिया गया है। संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काटने के बाद शशिकला की राज्य वापसी से एक दिन पहले सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

शशिकला के अलावा सुधाकरण और इलावरसी को भी उच्चतम न्यायालय ने 2017 में चार साल की जेल की सजा सुनाई थी। शशिकला सजा काटने के बाद 27 जनवरी को रिहा हो गईं जबकि ये दोनों अभी जेल में हैं और इनकी सजा भी जल्द ही पूरी होने की संभावना है। शशिकला सोमवार को कर्नाटक से सड़क मार्ग के जरिए राज्य में लौटने वाली हैं।

Previous articleपीएम मोदी, राजनाथ और नितिन गडकरी को करनी चाहिए किसानों से बात-शरद पवार
Next articleTwitter इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here