Twitter इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

0

ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दिया है. महिमा कौल ने साल 2015 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ज्वाइन किया था. जानकारी के मुताबिक महिमा कौल ने जनवरी की शुरुआत में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वो मार्च के अंत तक ट्विटर के साथ जुड़ी रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक महिमा काम काज से कुछ समय का ‘ब्रेक’ ले रही हैं.

महिमा कौल के इस्तीफे की जानकारी, सोशल मीडिया के लगातार सवालों के घेरे में बने रहने के बीच आई है. पिछले एक सालों से हेट स्पीच जैसे मुद्दों को लेकर ट्विटर को कई सवालों के जवाब देने पड़े थे. हाल ही में भारत सरकार ने ट्विटर को किसान आंदोलन पर फर्जी और भड़काऊ ट्वीट को नहीं हटाने को लेकर निशाने पर लिया था.

सरकार ने ट्विटर से गलत ट्वीट करने वाले करीब 250 अकाउंट को ब्लॉक न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. ट्वीट को डिलीट करने या अकाउंट्स को ब्लॉक करने को लेकर गतिरोध बने हुए हैं. सरकार ने संकेत दिए हैं कि वो आने वाले समय में फर्जी और भड़काऊ ट्वीट्स को लेकर और सख्त हो सकती है.

Previous articleतमिलनाडु सरकार ने शशिकला के रिश्तेदारों की संपत्तियां की जब्त
Next articleलाखों लीटर पानी से भी नहीं भरता हैं माता के मंदिर का यह छोटा सा घड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here