तीस मारखाँ बटालियन का सीएटीसी कैम्प जारी

0

ग्वालियर – ईपत्रकार.कॉम |सीएटीसी कैम्प में रविवार को एनसीसी कैडेट्स के बीच फर्राटा दौड़ अर्थात 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। साथ ही 200 मीटर व 400 मीटर दौड़, बॉलीबॉल, खो-खो, रस्सा खेंच आदि प्रतियोगिताओं में भी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तीस मारखाँ बटालियन भिण्ड की अगुआई में दस दिवसीय सीएटीसी कैम्प यहाँ एसएएफ रोड़ कम्पू स्थित एनसीसी अकादमी में आयोजित हो रहा है।

रविवार को कैम्प कमाण्डेंट कर्नल श्री अनिल यादव की मौजूदगी में यह प्रतियोगितायें हुईं। इस मौके पर डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट लेफ्टीनेंट कर्नल श्री प्रेमचंद, सूबेदार मेजर श्री रमजान खान, लेफ्टीनेंट श्री संजय राणा तथा सर्वश्री शिवराज सिंह कुशवाह, श्याम सिंह कुशवाह व श्रीमती सीमा कुशवाह सहित अन्य प्रशिक्षण मौजूद थे।

सीएटीसी के इस 13वें कैम्प में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, गुना व अशोकनगर जिले के लगभग 500 एनसीसी कैंडेट्स शिरकत कर रहे हैं। शिविर का मुख्य मकसद दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2018 डी केट के लिये टीम का चयन भी किया जायेगा।

Previous article30 अक्टूबर 2017 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here