थोड़ी देर में दस्तक देगा फानी, भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द

0

भारतीय विमानन निकाय डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवात फोनी की वजह से भुवनेश्वर आने और जाने वाली उड़ानें तीन मई को ‘रद्द’ रहेंगी। डीजीसीए ने कहा कि चक्रवात फोनी की वजह से तीन मई रात साढ़े नौ बजे से चार मई शाम छह बजे के बीच कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी।

‘बेहद गंभीर’ चक्रवाती तूफान के ओडिशा के तट पर शुक्रवार को पहुंचने के आसार हैं। पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे पूर्वी तट पर स्थित राज्य भी चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने परामर्श में कहा कि यात्रियों को असुविधा से बचाने और सुरक्षित परिचालन के मद्देनजर उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया गया। परामर्श में कहा गया है कि संबंधित हवाई यातायात नियंत्रण से मंजूरी मिलने के बाद ही उड़ानों का परिचालन शुरू होगा।

Previous article3 मई 2019 शुक्रवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले पर कायम हूं, पैचअप की खबरें फर्ज़ी-तेज प्रताप यादव