दलितों के हितैषी होने का ड्रामा कर रहे हैं राहुल गांधी: अमित शाह

0

भारतीय जनता पार्टी को दलितों और पिछड़ों का सच्चा हमदर्द होने का दावा करते हुये पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने दलितों का सिर्फ शोषण किया है। कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित मानवता सद्भावना समारोह को संबोधित करते हुये अमित शाह ने कहा, ‘दलितों के हितैषी होने का ड्रामा करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि वर्ष 1952-53 में उनके नाना (जवाहर लाल नेहरू) ने चुनाव हरवाकर बाबा साहब को संसद में प्रवेश करने से रोक दिया था।’

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को न सिर्फ भारत रत्न से नवाजा बल्कि संसद भवन में बाबा साहब का तैलीय चित्र लगवाया। दलितों के प्रति सम्मान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद का एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर डॉ. अंबेडकर के चित्र वाला सिक्का जारी किया।

Previous articleकुपोषण पर श्वेत पत्र लाएगी शिवराज सरकार
Next articleपर्यटन के समेकित विकास के लिए केबिनेट – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here