दूसरों के चेहरे पर खुशी देखकर आनंद की अनुभूति होती है – कलेक्टर श्री सिंह

0

बुरहानपुर – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आनंद उत्सव सप्ताह मनाया जा रहा हैं। यह आनंद उत्सव सप्ताह पंचायतों में 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 21 जनवरी तक मनाया जायेगा। जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का रविवार को ग्राम डोईफोड़िया शा.उ.मा.विद्यालय परिसर में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सर्वप्रथम मॉ सरस्वती जी के छायाचित्र पर मार्ल्यापण किया।

इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी श्री सुभाष जैन, जनपद सदस्य श्री प्रकाश राठौर, सरपंच श्रीमती पीलुबाई, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतीक अली, डीपीसी श्री अशोक शर्मा, संस्था प्रमुख श्री जे.एल.खंडेल सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने हमेशा आनंद में रहने हेतु विद्यार्थियों और उपस्थितजनों को टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि दूसरों को खुश रखने में आनंद की अनुभूति होती हैं, कभी किसी का दिल ना दुखायें। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में पढ़ाई का महत्व भी बताया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता जैसे खोखो, दौड़, व्हॉलीबॉल, कबड्डी खेल का आयोजन किया गया।

कलेक्टर व सीईओ ने की पतंगबाजी
जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया ने पतंग उड़ाकर आनंद लिया। वहीं कलेक्टर ने बच्चों के साथ व्हॉलीवाल खेल खेला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने भगोरिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं गजानन मण्डल की मण्डली ने देशभक्ति गीत सुनाकर दर्शको का मनमोह लिया।

Previous articleमतगणना करने वाले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
Next articleचन्द्रशेखर आजाद कॉलेज ग्राउण्ड पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह