देश में कारगर रहा बाबा साहेब अंबेडकर का संदेश-काश्यप

0

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती नगर में कोरोना संकट में लॉक डाउन के चलते सादगी से मनी। नगर विधायक चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर अपने कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।

श्री काश्यप ने बाबा साहेब के प्रति सम्मान संदेश देते हुए कहा कि पूरा विश्व आज कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। भारत को ऐसे समय मे बाबा साहब ने समानता और समरसता का जो संदेश दिया, उसने ही बचाया है। हमारे गरीब परिवारों एवं ग्रामीण अंचलों को बचाने में समरसता का भाव रहा है। बाबा साहेब के संदेशों के कारण ही आज भारत एक साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की जो घोषणा की है, उससे हम निश्चित इस महामारी से बाहर आने की स्थिति में होंगे। श्री काश्यप ने आम जन से संयम,सहनशीलता और समरसता के साथ लॉक डाउन का पालन करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करे,जिससे रतलाम सहित पूरा भारत इस महामारी से बचकर नए राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ सके।

Previous articleकोरोना वायरस स्वाइन फ्लू से दस गुणा ज्यादा खतरनाक है- WHO
Next articleGoogle प्ले स्टोर से 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हुआ TikTok