नवरात्रि में वजन बढ़ने की टेंशन से हो जाएं दूर

0

कुछ ही दिनों में नवरात्रि शुरू होने वाली है और लोग बहुत ही बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे हैं. नवरात्रि हमारे देश मे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार नौ दिनों तक चलता है. इस त्यौहार के दौरान लोग बहुत चाव से खाते-पीते हैं लेकिन कुछ लोगों को इस बात की भी टेंशन रहती है कि इससे उनका वजन ना बढ़ जाए.

त्यौहार के दौरान लोग खाने पर संयम नहीं रखते और इसका परिणाम यह होता है कि उनका वजन बढ़ जाता है. तो अगर आप खाते-पीते त्यौहार मनाना चाहते हैं
अपने को फिट भी रखना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमाएं:

1. नवरात्रि में आपका वजन ना बढ़ जाए, इसके लिए आपको मानसिक रूप से पहले से तैयार रहना पड़ेगा. आप पहले ही ठान लें कि आप ज्यादा नहीं खाएंगे.

2. अगर आप पोषक आहार लेंगे तो आपका वजन नहीं बढ़ेगा.

3. नवरात्रि में वजन बढ़ने से रोकने के लिए खाने से पहले खूब पानी पी लें ताकि आप ज्यादा खाना ना खा पाएं.

4. इस समय मीठाई और तली हुई चीजें खाने से बचे.

5. इस समय सलाद, हरी सब्जियां खूब खाएं.

6. अगर आपने लंच में मीठा ज्यादा खा लिया है तो डिनर में कम खाने का प्रयास करें.

7. फेस्टिव सीजन में एक्सरसाइज करना ना भूलें.

8. जॉगिंग के लिए जाते रहें. नौ दिन सब कुछ छोड़ देना सही नहीं है.

9. इस समय खाना थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाएं. एक साथ ज्यादा खाने से वजन बढ़ने की संभावना रहती है.

10. रिश्तेदारों के घर जाने पर अपने आप पर काबू रखें. ज्यादा खाने से बचे.

Previous articleMannKiBaat: उरी हमले पर बोले पीएम- ‘सेना बोलती नहीं, करके दिखाती है’
Next articleमध्यप्रदेश में विकास और निवेश की असीम संभावनाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here