निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए मानीटरिंग कमेटी गठित करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिये कमेटी गठित करें। उन्होंने कहा है कि नियमों के अनुरूप निर्वाचन व्यय की अनुवीक्षण किया जाना है इस हेतु सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को दृष्टिगत रखकर मानीटरिंग कमेटी गठित की जाये।

आज आकाशवाणी, दूरदर्शन, बैंकर्स, एयरपोर्ट, क्षेत्रीय परिवहन तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक में डॉ. खाडे ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में विभाग एवं पदाधिकारी अपनी भूमिका कैसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने इस कार्य के लिए नामांकित वरिष्ठ कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि नियमों के अनुरूप शीघ्र कमेटी का गठन प्रस्तावित किया जाये।

Previous articleभाजपा ने पुष्पांजली अर्पित कर किया अटल जी का स्मरण
Next articleजनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी को पुष्पचक्र चढाकर श्रृद्धांजलि दी