पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी राज्यों में 25 को होगी रिलीज

0

सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए फिल्म पद्मावत को सभी राज्यों में रिलीज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात द्वारा इस फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगा दी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने इस मामले में अंतिरम आदेश सुनाया है।

कोर्ट कहा कि फिल्म को चार राज्यों में बैन करना संवैधानिक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्यों की जिम्मेदारी है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म को चार राज्यों में बैन कर दिया गया था जिसके खिलाफ फिल्म मेकर्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

Previous article18 जनवरी 2018 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleतूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here