परमाणु समझौते का खत्म होना बहुत खतरनाक- ईरानी मंत्री

0

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने रविवार को चेतावनी दी कि अमरीका के हटने के बाद परमाणु समझौते को बचाने में असफल रहना तेहरान के लिए ‘‘ बहुत खतरनाक ’’ होगा। अमरीका ने गत मई में घोषणा की थी कि वह 2015 के परमाणु समझौते से हट रहा है और फिर से प्रतिबंध लगा रहा है जिससे ईरान में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित होगा।

समझौते के अन्य पक्षों में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने समझौते में बने रहने की प्रतिबद्धता जतायी लेकिन अमरीका के जुर्माने के भय से अपनी कंपनियों को ईरान से हटने से रोकने में अक्षम दिखते हैं। संवाद समिति इरना के अनुसार जरीफ ने ईरान चैंबर आफ कॉमर्स के सदस्यों से कहा , ‘‘ जेसीपीओए (परमाणु समझौता) का खत्म होना हमारे लिए बहुत खतरनाक होगा। ’’

Previous articleइस विभाग में निकली है 12वीं पास के लिए जॉब्स,जल्द करे आवेदन
Next articleबुलियन डीलरों का आरोप, GST से बढ़ा सोने का अवैध कारोबार