परम्परागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये किये जा रहे आयोजन सराहनीय प्रयास

0

इन्दौर  – ईपत्रकार.कॉम |परम्परागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये इंदौर में गत 7 अगस्त से मध्यप्रदेश कबड्डी लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के तहत आज तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी तथा जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये।

श्री दीपक जोशी और श्री पी. नरहरि ने प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गये मुकाबलों के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री पी. नरहरि ने खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिये बेहतर अवसर है। इससे प्रतिभाएं सामने आयेंगी। परम्परागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये यह प्रतियोगिता मददगार होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होना चाहिये। इस अवसर पर डीजियाना ग्रुप के श्री सुखदेव सिंह घुम्मन, श्री तेजिन्दर सिंह घुम्मन आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुये थे। यह प्रतियोगिता 12 अगस्त तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Previous articleकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया
Next articleसंबल योजना से गरीब, कमजोर लोगों को मिलेगा सहारा-कृषि मंत्री श्री बिसेन