परिणीती ने दी सफाई, कहा-बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

0

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि बचपन में हुई दिक्कतों पर दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

अंबाला में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 साल की अभिनेत्री ने कहा था कि उनके और उनके भाई के पास ‘‘स्कूल जाने के लिए कार और ड्राइवर की सुविधा नहीं थी।’’ कार्यक्रम के बाद फेसबुक पर किसी यूजर ने खुद को अभिनेत्री का सहपाठी बताते हुए उनके दावों को झूठ और पब्लिसिटी पाने का जरिया बताया।

इसके बाद परिणीती ने ट्विटर पर इस बयान को खारिज करते कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ को पेश किया गया है और उनका बयान सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं सुरक्षित स्कूल पहुंच गयी मेरे पिताजी चुपके से पीछे-पीछे आते थे। मेरे पिताजी के पास कार थी, जिसका इस्तेमाल वह ऑफिस जाने के लिए करते थे, लेकिन स्कूल जाने के लिए हमें कार नहीं मिलती थी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘बचपन में मुझे साइकिल से जाना बहुत नापसंद था। लेकिन अब मैं समझती हूं कि वह मुझे आत्मनिर्भर बनाने तथा सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करते थे।’’

Previous articleमध्यप्रदेश भवन मुंबई में शासन की गतिविधियों का बनेगा केन्द्र
Next articleउबर को बड़ा झटका, वित्त प्रमुख का इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here