पाकिस्‍तान अंडर-19 टीम के लिए राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त करे -रमीज राजा

0

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नक्शेकदम पर चलते हुए अंडर-19 टीम के लिए राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त करे। ‘वॉल’ के नाम से मशहूर रहे द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत इस महीने से शुरू हो रहे U-19 वर्ल्ड कप में खेलेगा। द्रविड़ भारत-ए टीम के भी कोच हैं।

रमीज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पीसीबी को नैशनल जूनियर टीम के साथ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए जो प्रतिष्ठित और सम्मानित हों जैसा राहुल द्रविड़ के रूप में भारत ने किया है। भारत को द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी का फायदा मिल रहा है जो युवाओं के आदर्श हैं।’

55 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ‘जब किसी युवा को द्रविड़ जैसा अध्यापक और मेंटर मिलता है तो वह काफी कुछ सीखता है। इतना ही नहीं, वह बेहतर इंसान और खिलाड़ी भी बनता है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर अच्छी प्रतिभा की पहचान भविष्य के लिए भी अहम है।

Previous article2 जनवरी 2018 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें कलेक्टर – डॉ. सुदाम खाड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here