पाकिस्तान की हरकतों से अमरीका घोषित कर सकता है उसे आतंकी देश !

0

वाशिंगटन. अमरीका आतंकवाद मसले पर जल्द ही  पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर सकता है। अमरीकी राजनयिक और विश्लेषकों  का यह मानना है कि अमरीकी मदद का प्रयोग पाक आतंकवादियों को प्रायोजित करने में लगाता रहा है।

सदन की विदेश मामलों की समिति की एशिया और प्रशांत उपसमिति के अध्यक्ष मैट सैल्मन ने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को रोकना ही पर्याप्त नहीं है। इसके लिए कुछ और भी करना जरूरी है।

भारत के खिलाफ हथियार का उपयोग 

अमरीका जब पाकिस्तान को आतंकवाद से लडऩे के लिए हथियार देता है तो उसका प्रयोग वह भारत के खिलाफ करता है।

तालिबान की कर रहा है मदद

अमरीकी कांग्रेस के सदस्य विलियम किटींग ने कहा,  पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी तालिबान को मदद कर रही है। उन्होंने पाक को दी जाने वाली सभी मदद को रोकने की वकालत भी की।

पाक में कई आतंकवादी संगठन हैं। इसे आतंकवाद प्रायोजित राज्य घोषित करना चाहिए।

बील रोगीओ, लॉंग वार जरनल के एडीटर

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान का अधिकाधिक पौध-रोपण का आग्रह
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे हरियाली महोत्सव-2016 का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here