भारत को आपत्तियां छोड़कर OBOR में शामिल होना चाहिए-चीन

0

चीन ने गुरुवार को कहा कि भारत को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी बेल्ड ऐंड रोड इनिशटिव (बीआरआई) पर अपनी आपत्तियां छोड़ देनी चाहिए और परियोजना में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि इससे कश्मीर मुद्दे पर पेइचिंग का रुख नहीं बदलेगा। चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) वाली बीआरआई परियोजना को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की 5 साल में एक बार होने वाली हाल ही में संपन्न कांग्रेस में पार्टी के संविधान में शामिल किया गया है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने गुरुवार को यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘बीआरआई में भागीदारी के लिए भारत समेत अन्य देशों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि बीआरआई का उद्देश्य सभी देशों की साझा समृद्धि और क्षेत्रीय देशों के बीच संपर्क को बढ़ावा देना है। यह पहल संबंधित मुद्दों पर चीन के रुख को प्रभावित नहीं करेगी और संबंधित पहलों पर हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा।’

भारत ने सीपीईसी का विरोध किया है क्योंकि यह विवादित क्षेत्र से गुजर रहा है। भारत ने मई में चीन द्वारा आयोजित बेल्ट ऐंड रोड फोरम का बहिष्कार किया था।

चीन ने कहा कि भारत यदि इस परियोजना से जल्दी जुड़ जाए तो उसे ज्यादा फायदा होगा। गेंग ने कहा,’बेल्ट और रोड परियोजना में अगर आप पहले जुड़ जाते हैं तो आपको स्पष्ट फायदा होगा।’

Previous article27 अक्टूबर 2017 शुक्रवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article2 नवंबर को Oppo भारत में अपना नया स्मार्टफोन F5 करेगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here