पाक में घुसकर खत्म करेंगे आतंकी-ईरान बोला

0

ईरान ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को निशाना बनाएगा। ईरानी सेना के प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती से सुन्नी आतंकियों पर लगाम नहीं लगाएगा तो तेहरान पाकिस्तान के अंदर इन आतंकियों को निशाना बनाएगा।

ईरान ने आरोप लगाया कि सुन्नी आतंकियों के निशाने पर ईरानी सुरक्षा बल हैं। सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने ईरानी सेना के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी के हवाले से कहा, ‘हम लगातार ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले महीने दस ईरानी सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के हाथों मारे गए थे। ईरान ने आरोप लगाया कि जैश अल अदल नामक सुन्नी आतंकी संगठन ने पाकिस्तान के अंदर से लंबी दूरी की बंदूक से सेना के जवानों को निशाना बनाया था।

मोहम्मद बाकरी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पाकिस्तानी अधिकारी सीमा पर नियंत्रण करेंगे और आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके अड्डों को बंद करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आतंकी हमला आगे भी जारी रहा तो हम आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाएंगे चाहे यह कहीं भी हो।’

गौरतलब है कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारेफ ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान की यात्रा की थी और पीएम नवाज शरीफ से सीमा पर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया था। पाकिस्तान ने ईरान को भरोसा दिलाया था कि वह सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती करेगा।

Previous articleक्या आप जानतें है रस्सी कूदने के फायदे
Next articleRedmi4X ने लॉन्च किया 4GB रैम का वैरिएंट, जानें कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here