पीएम मोदी ने कहा-किसी ने सोचा था कि 1984 के दोषी कांग्रेसी नेताओं को सजा मिलने लगेगी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए 1984 के सिख दंगे में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजा मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि चार साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी कांग्रेस नेताओं को सजा मिलने लगेगी, लोगों को इंसाफ मिलने लगेगा।

मोदी राफेल का मुद्दा उठाते कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ये भी पहली बार हुआ है जब कुछ लोग सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत गए और अदालत से उन्हें दो टूक जवाब मिला कि जो काम हुआ है, वह पूरी पारदर्शिता से हुआ है, ईमानदारी से हुआ है।

उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने वाली ताकतों के साथ खड़ी कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे पर बखेड़ा खड़ा कर एक बार फिर सैन्य बलों के मनोबल को तोडऩे का प्रयास किया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता बयान यहां देते है और तालियां पाकिस्तान में बजती हैं।

Previous articleसरकार ने नहीं मांगा उर्जित पटेल से इस्तीफा-अरुण जेटली
Next articleSamsung का फोल्डेबल फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा