Samsung का फोल्डेबल फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा

0

सैमसंग ने इस साल डेवलपर कांफ्रेंस 2018 में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश किया है। हालांकि इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी तक कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम Galaxy F हो सकता है और इसमें दो अलग-अलग बैटरी होंगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन दोनों बैटरियों की कैपेसिटी मिलाकर 6,000 mAh की होगी।

इसके साथ ही फोल्डेबल स्मार्टबैक के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा और दोनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के होंगे। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। CGS-CIMB रिसर्च के एनालिस्ट ने जून लिम के मुताबिक, ‘सप्लायर्स से इन इंफॉर्मेशन की पुष्टि की गई है।’ सैमसंग के फोल्डेबल फोन में Exynos 9820 या क्वॉलकॉम 855 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज हो सकता है।

कीमत
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत करीब 1,800 डॉलर (लगभग 1,30,000 रुपए) हो सकती है। कंपनी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस फोन में 7.3 इंच की स्क्रीन होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1536×2152 पिक्सल होगा। माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy Fold स्मार्टफोन को 2019 मार्च या अप्रैल में लांच किया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने आएगी।

Previous articleपीएम मोदी ने कहा-किसी ने सोचा था कि 1984 के दोषी कांग्रेसी नेताओं को सजा मिलने लगेगी
Next articleमुंबई और ठाणे देश का वो हिस्सा है जिसने देश के सपनों को साकार करने में मदद की – पीएम मोदी