प्रधानमंत्री की आम सभा को लेकर विधायक काश्यप ने धार में ली बैठक

0

मालवांचल में 16 फरवरी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद और धार की धरती से म.प्र. में भाजपा की जीत का इतिहास दोहराने के उद्देश्य को लेकर आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा की तैयारियां संगठन स्तर पर जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार को आयोजित बैठक में आम सभा के प्रभारी व रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ धार में सभा की तैयारियों को लेकर बैठक की। श्री काश्यप ने धार, झाबुआ, आलीराजपुर, रतलाम, बड़नगर, महू, राऊ, बेटमा आदि स्थानों से सभा में आने वाले कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर विचार-विमर्श किया।

धार जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊंटवाल, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने भी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल, सुश्री उषा ठाकुर, धार भाजपा जिलाध्यक्ष राज बर्फा, लोकसभा प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी, लोकसभा संयोजक दिलीप पटोंदिया, कलसिंग भाभर, बड़वानी जिलाध्यक्ष ओम खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, करणसिंह पंवार, अशोक सोमानी, भंवरसिंह शेखावत, राजीव यादव, विनोद शर्मा, गोपालसिंह चौधरी भी शामिल हुए।

भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की धार कॉलेज मैदान पर 16 फरवरी को आयोजित आमसभा में 1 लाख नागरिकों को एकत्रित करने की योजना है। बैठक में अधिकांश वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जोर देते हुए लोकसभा चुनाव में मालवांचल में भाजपा को पुन: सिरमोर बनाने का आह्वान किया। बैठक का संचालन मनोज सोमानी व आभार उमेश गुप्ता ने माना।

Previous article9 फरवरी 2019 शनिवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleलौंग और काली मिर्च का इस तरह से इस्तेमाल आपको कर देगा मालामाल