प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 25 लाख चौकीदारों संग करेंगे संवाद

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार, 20 मार्च को शाम साढ़े चार बजे होली के अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख अनिल बलूनी ने अपने बयान में यह जानकारी दी और कहा, ”यह ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के अंतर्गत उठाये गए पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है जिसके तहत प्रधानमंत्री आगामी लोक सभा चुनाव की अगुआई करते हुए अपने देशवासियों के साथ बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन “चौकीदारों” से बात करेंगे जो “मैं भी चौकीदार” अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन आम लोगों को पर्दे के पीछे से निकाल कर एक नए भारत के ध्वजवाहक के रूप में लाना चाहते हैं। यह “सबका साथ, सबका विकास” की अवधारणा पर ‘अंत्योदय’ की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी 31 मार्च को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान से जुड़े़ लोगों से संवाद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान से जुड़ने वाले लोगों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 500 स्थानों पर लोगों से जुड़ेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि ”मैं भी चौकीदार हूं” आंदोलन एक बड़ा जन आंदोलन बन गया है। जब यह सोशल मीडिया पर चला तो पूरे दिन ग्लोबल ट्रेंड बना था। 20 लाख लोगों ने इसका ट्वीट किया। इसे सोशल मीडिया और नमो ऐप पर 1 करोड़ लोगों ने प्ले किया ।

Previous articleआज गोवा में प्रमोद सावंत सरकार साबित करेगी बहुमत,मुख्यमंत्री ने जताया जीत का भरोसा
Next articleइस मामले में रोहित-धोनी से नहीं कर सकते कोहली की तुलना : गंभीर