सावधान – कहीं सेल्फी की आदत आपको बूढ़ा न बना दे !

0

सैल्फी आज हर किसी की लाइफ का हिस्सा बन चुकी है। यह अब सिर्फ युवाओं का ही नहीं बल्कि बढ़ती उम्र के लोगों का भी शौक बन चुका है। जब भी हम लोग किसी अच्छी सी जगह पर जाते है अच्छे-बुरे मुंह बनाकर सैल्फी लेने लगते है, जिसमें पाउट बनाकर सेल्फी लेना लड़कियों की आदत सी बन चुकी है। अगर आप भी सैल्फी का शौक पाले बैठी है तो अभी भूल जाएं।

स्किन डॉक्टर का मानना है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन और लाइट सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा रही है। जब आप सैल्फी लेते है तो फोन से निकलने वाली रेडिएशन और लाइट चेहरे को जल्दी बूढ़ा बना देती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां की समस्या आने लगती है। फोन स्क्रिन से आने वाली ब्लू लाइट हमारे डीएनए को प्रभावित करती है, इसके बाद यह हमारी स्किन में जाती है।

इसलिए जरूरत से ज्यादा सैल्फी न लें क्योंकि जहां यह आपको लोगों की वाह-वाह बटौर कर देती है, वहीं कहीं न कहीं सेहत और स्किन को नुकसान पहुंचा रही है। अगर आपको सैल्फी से ज्यादा अपनी सेहत और खूबसूरती प्यारी है तो इससे परहेज करें।

Previous articleचने के सेवन से होंगे ये फायदे
Next articleफेसबुक की सीईओ बनना चाहती हैं हिलरी क्लिंटन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here