बगदाद के सद्र में ISIS ने किए आत्मघाती धमाके, 24 लोगों की मौत

0

उत्तरी बगदाद के शिया बहुल इलाके सद्र में रविवार को 2 बम धमाको में 24 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 60 से अधि‍क लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बर्बर आतंकी संगठन ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्र सिटी इलाके में हुए इन विस्फोटों को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है. बताया जाता है कि यह हमला राजधानी में इस साल का सबसे भीषण हमला था. ISIS ने ऑनलाइन माध्यम से बयान जारी कर कहा कि यह हमला उसके दो आत्मघाती लड़ाकों द्वारा किया गया.

इराक में बड़ी आबादी शिया मुस्लिमों की है और आईएस अक्सर उन्हें निशाना बनाता है. साल 2014 में इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाले जिहादी समूह ने गुरुवार को दो शिया मस्जिदों में हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इन हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए थे.

Previous articleरेल के विकास के लिये भरपूर सहायता दे रही है केन्द्र सरकार
Next articleअनुराग ठाकुर बोले- एक साल से कहां थी हिमाचल सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here