बगैर पाकिस्तान गए भी कर सकेंगे करतारपुर साहिब के दर्शन, होगा ये इंतजाम

0

सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. 550वें प्रकोशोत्सव पर कॉरिडोर के रास्ते भी सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जाएगा. जो श्रद्धालु पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे, उनके लिए भी अच्छी खबर है. वे भी गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का दर्शन कर सकेंगे.

इसके लिए 60 फुट ऊंचा लिफ्ट वाला टावर बनाया जाएगा, जहां से दूरबीन के जरिए गुरद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह जानकारी पंजाब की कैप्टन सरकार के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने दी. वह सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ जीरो लाइन पर जाकर कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब पहुंचकर दर्शन करने के इच्छुक लोगों को इसके लिए एक माह पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए जल्द ही वेबसाइट शुरू कर दी जाएगी. रंधावा ने कहा कि जिन लोगों का आवेदन रद्द हो जाए, वह चार दिन बाद फिर से आवेदन कर सकेंगे. जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते वह खुद जाकर भी वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

श्रद्धालु एक साल बाद ही जा सकेंगे दोबारा
कैप्टन कैबिनेट के मंत्री ने कहा कि जो श्रद्धालु पाकिस्तान जा कर दर्शन कर लेंगे, वह दोबारा एक साल बाद ही दर्शन के लिए जा पाएंगे. उन्होंने बताया कि एक दिन में एक जत्था पाकिस्तान जाएगा, जिसमें पांच हजार श्रद्धालु ही पाकिस्तान जा पाएंगे. प्रकाश पर्व जैसे धार्मिक समागमों के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 हजार तक होगी.

तय नहीं पहले जत्थे रवानगी की तारीख
रंधावा ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर जितने भी धार्मिक समागम होंगे, सभी साझा तौर पर एक ही मंच पर होंगे. पहले जत्थे की रवानगी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों ने अभी तक पहला जत्था भेजने की तारीख तय नहीं की है. पंजाब सरकार के मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा. गृह सचिव के दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा हमने कई प्रस्ताव उनके सामने रखे. उन्होंने सभी पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की.

पीएम के दौरे पर भी की बात
केंद्रीय गृह सचिव ने आज डेरा बाबा नानक और जीरो लाइन जाकर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को संभावित दौरे को लेकर भी अधिकारियों से बात की. इस दौरान उनके साथ पंजाब पुलिस के डीजीपी, बीएसएफ के डीजी , पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव, सचिव, लैंड पोर्ट अथॉरिटी और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी भी थे.

Previous articleमैं प्रबल इच्छा के साथ अयोध्या आई हूं,जल्द बने प्रभु राम का भव्य मंदिर-अनुराधा पौडवाल
Next articleमैंने हमेशा पुरुष व महिला कलाकारों को समान भुगतान किया-करण जौहर