बच्चों के लिए घर पर बनाएं पनीर ग्रिल्ड सैंडविच

0

बच्चे खाने को लेकर बहुत ही मूडी होती है। ऐसे में वे भोजन करने पर आनाकानी करते हैं। मगर इसपर मांओं को उनकी हैल्थ को लेकर चिंता रहती है। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी ऐसे है तो आप उन्हें पनीर ग्रिल्ड सैंडविच खिला सकते हैं। यह टेस्टी होने पर बच्चे इसे आसानी से खा लेंगे। साथ ही इससे उनकी हैल्थ भी सही रहेगी। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी…

सामग्री:
पनीर- 1/2 कप (कटा हुआ)
ब्रोकली- 1/4 कप (कटी हुई)
काली मिर्च- स्वाद अनुसार
शिमला मिर्च- 1/4 कप (कटी हुई)
टमाटर- 1/4 कप (कटा हुआ)
पिज्जा सॉस- 1/4 कप
ब्रेड स्लाइस- 6

विधि:
1. सबसे पहले ब्रेड का एक टुकड़ा लें।
2. फिर उस पर पिज्जा सॉस लगाकर पनीर डालें।
3. अब बाकी की सब्जियां डालकर ऊपर से काली मिर्च छिड़कें।
4. अब ब्रेड के दूसरे स्लाइस पर पिज्जा सॉस लगाकर उसे ढककर ब्राउन होने तक ग्रिल करें।
5. लीजिए आपके पनीर ग्रिल्ड सैंडविच बन कर तैयार है।

Previous articleवास्तुदोष दूर करने के लिए मौनी अमावस्या पर करें ये छोटे-छोटे उपाय
Next articleयात्रा को यादगार बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here