बलूचिस्तान के शहर क्वेटा में मस्जिद में धमाका, 15 लोगों की मौत

0

बलूचिस्तान के शहर क्वेटा में शुक्रवार को एक मस्जिद में धमाका हो गया. इसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. पुलिस अधिकारी की पहचान डीएसपी हाजी अमन उल्लाह के रूप में की गई है.

इस बीच, जांच एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है. बता दें कि तीन दिन पहले ही क्वेटा में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

Previous articleममता ने एनआरसी-सीएए-एनआरपी को लेकर गीत के जरिए मोदी सरकार पर साधा निशाना
Next articleलोकसभा में 3-4 सीट वाले लोग मोदी सरकार को गिराने की कोशिश में लगे- रविशंकर प्रसाद