बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, टीम का मुख्य बल्लेबाज हुआ बाहर

0

बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल कलाई में फ्रैक्चर के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तमीम को यहां श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के पहले मैच में बायीं कलाई में चोट लग गई थी। बांग्लादेश ने यह मैच 137 रन के बड़े अंतर से जीतकर रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

तमीम मैच के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद को हिट करने के प्रयास में चूक गए और गेंद सीधे उनकी बायीं कलाई पर जा लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। अस्पताल में स्कैन में उनकी कलाई में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई। बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनाजुल अबेदिन ने कहा, ”उनकी चोट गंभीर थी, इसलिए हम उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।”

तमीम अब छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। तमीम ने इसके बावजूद गजब के साहस का परिचय दिया और बांग्लादेश का नौंवां विकेट 47वें ओवर में गिरने के बाद वह मैदान में लौटे। उन्होंने कप्तान मुशफिकुर रहीम के साथ आखिरी विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को 261 तक पहुंचाया। तमीम दो रन पर नाबाद रहे।

Previous article10वीं पास के लिए इस विभाग में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
Next articleआज काशी में बर्थडे मनाएंगे PM मोदी,काशी को ये तोहफा देंगे प्रधानमंत्री