बुधवार को 43 बसों से 1863 मजदूर तथा परिजन अपने गृह जिलों को रवाना हुए

0

13 मई बुधवार को लगातार छठे दिन रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुजरात में लॉक डाउन में फंसे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर तथा उनके परिजन आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विशेष व्यवस्था करके अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को अपने घर लाया जा रहा है। रतलाम में बुधवार को 43 बसों से 1863 मजदूर अपने गृह जिलों जैसे सिवनी, भोपाल, दमोह, सागर, सीधी, सिंगरौली, मंडला, शहडोल, ग्वालियर, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, बीना, गुना, बड़वानी, शिवपुरी, छतरपुर, बेतूल, विदिशा, पन्ना आदि की ओर रवाना हुए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों तथा उनके परिजनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं प्रबंध किए गए। उनके लिए भोजन, पेयजल, सामान, सैनिटाइजेशन, बसों पर सामान चढ़ाई इत्यादि कार्य करवाया गया। बसों में भोजन, पानी रखवाया गया। कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व्यवस्था में सतत मुस्तैद रहे।

Previous articleग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना मंडियों में पहुंचे उपज नीलामी का निरीक्षण किया
Next articleमेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 3 और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे,2 मरीज और बचे