बेटियां मान सम्‍मान की प्रतीक- विधायक श्री जाटव

0

अशोकनगर – (ईपत्रकार.कॉम) |बेटियां समाज में मान सम्‍मान की प्रतीक होती है। बेटो की अपेक्षा बेटियां पढ़ने लिखने काफी होशियार होती है। यह बात अशोकनगर विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा स्‍थानीय शासकीय नेहरू स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय में आयोजित लाड़ली लक्ष्‍मी शिक्षा पर्व के आयोजन अवसर पर कही। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमति बाईसाहब यादव, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमति चंदा यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सजन अलूने, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर, जनप्रतिनिधि, अभिभावकगण तथा छात्राएं उपस्थित थी।

विधायक श्री जाटव ने कहा कि बेटियों को समाज में उच्‍च दर्जा दिलाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई लाड़ली लक्ष्‍मी योजना काफी महत्‍वपूर्ण सिद्ध हुई है। उन्‍होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा से जोड़ने तथा प्रोत्‍साहित करने के लिए योजनान्‍तर्गत कक्षा 06 वीं छात्रवृति के रूप में दो हजार रूपये की राशि लाड़ली को उपलब्‍ध कराई जा रही है।

कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद ने कहा कि आज का दिन खुशी का दिन है। लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत बेटियों को लखपती बनाये जाने हेतु योजनान्‍तर्गत सार्थक परिणाम सामने आने लगे है। इसी के तहत आज जिले की 757 बेटियों जो कक्षा 06 वीं में प्रवेश किया है, उन्‍हें 02 हजार रूपये की राशि छात्रवृति के रूप में खाते में जमा कराई गई है। उन्‍होंने कहा कि बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढे और अपना भविष्‍य उज्‍जवल करें।

नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सुशीला साहू ने कहा कि प्रदेश में बेटियों को सम्‍मान दिलाने, सुविधाएं प्रदान करने तथा चहारदीवारी से बाहर निकालकर सामाज की मुख्‍य धारा से जोड़ने का प्रयास शासन द्वारा किया गया है। बेटियां सबल बनकर सभी क्षेत्रों अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है।

प्रमाण पत्र वितरित
लाड़ली लक्ष्‍मी योजनान्‍तर्गत परियोजना ग्रामीण अशोकनगर से कु समीक्षा, अंजली, भुनिया, पूजा, शिवानी परियोजना मुंगावली ग्रामीण से कु. अनुष्‍का, अभिलाषा, बती कुशवाह, संजना एवं आस्‍था, परियोजना शहरी मुंगावली से कु. चॉदनी, शिवानी, द्रोपती, राधिकापाल एवं निदा खांन, परियोजना ईसागढ से कु. निक्‍की नामदेव, खुशी रघुवंशी, पूजा परिहार, खुशी लोधी एवं हर्षिता परिहार तथा परियोजना चंदेरी से कु. निकिता, चंचल लोधी, निधि यादव, जयन्ति लोधी तथा शिवानी यादव को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
स्‍वा‍स्‍थ्‍य शिविर में छात्राओं की हुई जांच

कार्यक्रम स्‍थल पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर लगाकर छात्राओं के हीमोग्‍लोबिन की जांच की गई। साथ नि:शुल्‍क आयरन की गोली वितरित कराई गई।

Previous article14 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसाप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here