भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर में उत्साह

0

शहडोल  – ईपत्रकार.कॉम |भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर में उत्साह का वातावरण है। प्राचीन परम्परा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से शहडोल नगर के सुख, समृद्धि एवं शांति में वृद्धि होती है। 14 जुलाई को शहडोल नगर में आयोजित की जाने वाली रथ यात्रा के आयोजन को गरिमापूर्ण स्वरूप प्रदान करने हेतु आज कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे,उपाध्यक्ष श्री कुलदीप निगम, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया,एसडीएम रमेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बाघमरे, नगर निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, सीएमओ अमित तिवारी, आर.आई. सत्यप्रकाश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रस्टी श्री नरेन्द्र दुवे, श्री चन्द्रेश द्विवेदी, श्री राजेश्वर उदानिया, श्री राकेश कटारे, श्री नीरज द्विवेदी, श्री शानउल्ला खान, लालचन्द कुंदनानी, लाला अब्दुल सत्तार, श्री गिरधर सिंह उपस्थित थे।

14 जुलाई को रथ यात्रा मध्यान्ह 2 बजे मोहन राम मन्दिर से विधिवत पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ होगी। रथ में बैठकर भगवान जगन्नाथ यात्रा नगर भ्रमण पर निकलेंगे। पहला पडाव बुढ़ार चौक गणेश मन्दिर होगा। वहॉ से रथ यात्रा पुनः वापस होकर गुरूनानक चौक, घरौला मोहल्ला,कमिश्नर बंगला,राव कॉलोनी होते हुए जयस्तंभ पॅहुचेगी वहॉ से वापस होकर सी.एफ. ऑफिस गंज सब्जी मण्डी, नया गॉधी चौक, पुराना गॉधी चौक, परमट, जामा मस्जिद, सिंधी बाजार, होते हुए पंचायती मन्दिर पॅहुचेगी। भगवान यहॉ 2 दिन विश्राम करेंगे। इसके पश्चात् 16 जुलाई को सायं 5 बजे पंचायती मन्दिर से पुराना गॉधी चौक होते हुए नया गॉधी चौक, रद्युराज स्कूल के सामने से पुनः मोहनराम मन्दिर वापस आयेगें।

बैठक में रथ यात्रा मार्ग की मरम्मत तथा जहॉ भी विद्युत लाइन कम उचाई पर है। वहॉ विद्युत विभाग के माध्यम से व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एसडीएम, पुलिस, विद्युत मण्डल के अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य संयुक्त दौरा कर निरीक्षण करेंगें तथा आवश्यक्ता अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान स्वर्गीय श्री स्वामी लोधी के अंतिम संस्कार में शामिल हुये
Next articleमेले में प्रदेश के 1229 युवाओं को रोजगार मिला