भारतीय रक्षामंत्री का नाथुला बॉर्डर पर दौरा, चीनी सैनिकों में लगी फोटो खीचने की होड़

0

गंगटोक – ईपत्रकार.कॉम | आज भारत-चीन की सीमा के नाथुला इलाके का दौरा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया | दौरे के दौरान रक्षा मंत्री ने ITBP के अधिकारियों से वहां का हाल जाना | वैसे तो रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में सीमावर्ती इलाके डोकलाम और अग्रिम चौकियों का हवाई सर्वे भी था परन्तु वहां का मौसम खराब होने के कारण उनका हवाई दौरा नहीं हो पाया | अपने आगे के कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री ने गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथुला पहुंची | रक्षा मंत्री ने ये सफ़र सड़क मार्ग से तय किया | वहां पर पहुचने के बाद उन्होंने वहां पर तैनात सैनिकों और ITBP के अधिकारियों से भी वार्ता की | उनकी वार्ता के दौरान सीमा पार खड़े सैनिक उनकी तस्वीरें लेने लगे और रक्षा मंत्री ने भी उनका अभिवादन किया.

इस पूरे घटनाक्रम के जानकारी सीतारमण ने अपने टि्वटर हैंडल पर भी दी | ट्विटर पर उन्होंने कहा कि जब वह सीमा पर नाथुला पहुंचीं तो सीमा पार मोजूद चीनी सैनिकों ने उनकी तस्वीरें खीची | आगे उन्होंने ट्वीट में कहा कि जब मैंने बाड़ के दूसरी तरफ देखा तो कई चीनी सैनिकों मेरी तस्वीरें ले रहे थे | इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान भी दिया गया | रक्षामंत्री ने भी सैनिकों को मिठाइयां दी |

पूर्वी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने रक्षामंत्री को सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत सीमा पर भारत की तरफ से की गई सुरक्षा तैयारियों के बारे में भी बताया | इस दौरान उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सारथ चंद्रा भी वहां पर मौजूद थे | इस दौरे की खास बात यह है की डोकलाम में भारत के रक्षामंत्री का दौरा करीब एक महीने से भी ज्यादा हुए भारत – चीन के गतिरोध के बाद हुआ है जो करीब 70 दिनों तक रहा था |

Previous articleICJ में पाक जल्द करेगा जाधव मामले की याचिका दायर
Next articleकिसान भाई मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत अपना पंजीयन अनिवार्यतः कराएं-राज्यमंत्री श्री मीणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here