भारतीय संस्कृति की विश्व स्तर पर पहचान है : राज्यपाल श्री टंडन

0

राज्यपाल श्री लाल जी टंडन आज शहडोल में भारत विकास परिषद्, विंध्य प्रान्त के रीजनल राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुये। राज्यपाल ने प्रतिभागी स्कूल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर कहा कि भारतीय संस्कृति अजर-अमर है। इसकी विश्व स्तर पर पहचान है। उन्होंने कहा संस्कृति की इस पहचान को बनाए रखना युवा वर्ग की जिम्मेदारी है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर परिषद् की स्मारिका ‘अभ्योदय’ का विमोचन किया। परिषद् के पदाधिकारी श्री आलोक खड़ियार, श्री प्रदीत गुप्ता और श्रीमती मेघा पवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Previous articleहमारे पास फास्ट बोलरों का ड्रीम कॉम्बिनेशन: कोहली
Next articleराशिफल : 17 नवम्बर 2019 जाने क्या कहता है रविवार का दिन