शहर के ऑडिटोरियम भवन में आज वृहद सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

0

छतरपुर- ईपत्रकार.कॉम |शहर के ऑडिटोरियम भवन में आज वृहद सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छतरपुर तथा पन्ना जिले के लगभग 350 भूतपूर्व सैनिक, सैन्य विधवाएं एवं आश्रितजन उपस्थित रहे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि छतरपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के.सी. जैन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि सेना से सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं समस्याओं से संबंधित प्रकरणों का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा त्वरित निराकरण किया जाता है, किंतु भूतपूर्व सैनिकों की पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा। इसके लिए पूर्व सैनिक पुलिस से संबंधित समस्याओं को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से उन तक पहुंचाएं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर मधुकर जोशी ने केंद्रीय एवं राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा सैनिकों एवं आश्रितजनों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनके कल्याण से संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया।

सम्मेलन के अवसर पर द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों तथा वीर नारियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। अतिथियों द्वारा पूर्व सैनिकों के बेटियों के विवाह एवं मृत सैनिकों के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेना के मेडिकल कोर द्वारा पूर्व सैनिकों की चिकित्सा जांचें भी की गई तथा दवाई वितरण किया गया। सैनिकों के आवागमन हेतु किराया भुगतान भी किया गया। सैनिक सम्मेलन का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर जोशी एवं कल्याण संयोजक राकेश त्रिपाठी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर एडम कमाण्डेंट कर्नल नांगिया, कर्नल मनीष तुली, कैप्टन हृदेश खरे भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के शुरूआत में सैनिक कल्याण कार्यालय के डी. शंकर रेड्डी एवं राम नरेश द्वारा पूर्व सैनिकों का पंजीयन किया गया।

Previous article30 अक्टूबर 2017 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here