भारत की खिल्ली उड़ा रहा पाक, उसे कुचलने की जरूरत: शिवसेना

0

सीमा पर 2 भारतीय जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद बढ़े हुए तनाव के बीच शिवसेना ने आज कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ केवल आक्रोश में बयान देना काफी नहीं है और उसे अब कुचलने की जरूरत है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में तीखे संपादकीय में पार्टी ने लिखा कि भारत ने 26-11 के आतंकी हमले, पठानकोट एयरबेस हमले, उरी हमले और हाल ही में दो जवानों के सिर काटे जाने की घटना में हाफिज सईद की संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान को पुख्ता सबूत दिए हैं लेकिन पड़ोसी देश ने अपनी सभी जिम्मेदारियों से कन्नी काटी है।

‘भारत की खिल्ली उड़ा रहा पाक’
शिवसेना ने कहा, पाकिस्तान कोई एक्शन लेने की बजाय भारत की खिल्ली उड़ा रहा है और कह रहा है कि यहां होने वाली हर बात के लिए पाक को जिम्मेदार ठहराना भारत की आदत है। शिवसेना के मुखपत्र के अनुसार, ‘कई साल से यह सब चल रहा है। सब जानते हैं कि आईएसआई, पाकिस्तानी सेना और वहां के आतंकी संगठन भारत में आतंकवादी हमलों के पीछे हैं।’ पार्टी ने कहा, ‘जब अब्दुल बासित को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया तब यदि शहीद जवानों के परिवारों को बुलाया जाता तो वे उनकी खाल उधेड़ देते।’

‘50 पाक जवानों के सिर’
इसमें लिखा है, ‘अब पाकिस्तान के लिए बेशर्मी जैसे शब्दों का लगातार इस्तेमाल ही काफी नहीं होगा। उसे कुचलने की जरूरत है। देश एक भारतीय जवान की शहादत के लिए 50 पाकिस्तानी जवानों के सिर की अपेक्षा रखता है। लेकिन यहां एेसा लगता है कि केवल बासित को बुलाकर और उन्हें चेतावनी देकर बदला लिया जाता है।’

Previous articleजानिए कैसे होता है Gmail अकाउंट हैक
Next articleपहली बार कॉलेज जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here