370 के बाद कश्मीर में बड़ा हमला, आतंकियों ने 5 बाहरी मजदूरों को गोलियों से भूना

0

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को राज्य से बाहर के 5 मजदूरों की हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले में एक अन्य मजदूर जख्मी है। आतंकियों ने इस कायराना हमले को उस दिन अंजाम दिया, जिस दिन यूरोपीय सांसदों का एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है।

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाए आतंकी ट्रक ड्राइवरों, कारोबारियों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को टारगेट कर रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों ने एक नॉन-कश्मीरी मजदूर की हत्या कर दी थी। पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 4 ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और दूसरे राज्य से आए 6 मजदूरों की हत्या कर चुके हैं।

एक दिन पहले ही आतंकवादियों ने अनंतनाग में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी। नरायण दत्त नाम का ट्रक ड्राइवर ऊधमपुर के कटरा का रहने वाला था। सोमवार को ही आतंकवादियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया था जिसमें 1 आम नागरिक की मौत हुई थी और 19 अन्य जख्मी हुए थे।

Previous articleआतंकियों के निशाने पर J-K, दिल्ली की सरकारी इमारतें, 48 घंटे का अलर्ट
Next articleजो देश कश्मीर पर हमारे साथ नहीं, वे खामियाजा भुगतेंगे-पाकिस्तान