भारत में अगले महीने लांच होगी Huawei Watch GT 2,

0

चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी हुवावेई अपनी Watch GT का अपग्रेडिड वर्जन भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है। इसे Watch GT 2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कई अनोखे फीचर्स जैसे कि ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, इन-डिवाइस म्यूजिक और लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलेंगे।

कंपनी इस डिवाइस को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च करने वाली है।

Huawei Watch GT 2 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके अनुसार इस स्मार्टवॉच की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक हो सकती है।

दो हफ्तो का मिलेगा बैटरी बैकअप
इस स्मार्टवॉच में 3D glass स्क्रीन के साथ अधिक क्षमता वाली बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जोकि लगभग दो हफ्ते का बैकअप प्रदान कर सकती है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स 500 से अधिक गानें स्टोर और प्ले कर सकेंगे।

Previous article25 नवंबर 2019 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleहमारे 162 विधायक एक साथ, खुद आकर देख लें गवर्नर-संजय राउत