भारत में Homtom के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Homtom ने भारत में एंट्री ली है. कंपनी ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन H1, H3 और H5 को लॉन्च किया है. सबसे खास बात ये है कि कंपनी अपने तीनों मॉडलों के साथ 3 साल की वारंटी और दो बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है.

हॉमटॉम का दावा है कि उनके पास 100 से ज्यादा पेटेंट हैं और R&D की तरफ उनका काफी ध्यान है. साथ ही कंपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में ही स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रही है. कीमतों की बात करें तो कंपनी ने Homtom H1 की कीमत 7,490 रुपये, H3 की कीमत 9,990 रुपये और H5 की कीमत 10,990 रुपये रखी है. ग्राहकों को Homtom H1 और H5 ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में और Homtom H3 ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. तीनों स्मार्टफोन्स को भारत में रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा.

Homtom H1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.5-इंच HD+ (640×1280) इनसेल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.3GHz MediaTek प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी और बैटरी 3,000mAh की है.

Homtom H3 की खूबियों की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला H3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर ही चलता है और इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.5-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 1.3GHz MediaTek प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में भी 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट कैमरा यहां भी 8 मेगापिक्सल का ही है. इस स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी बैटरी 3,500mAh की है.

अंत में Homtom H5 की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर ही चलता है और इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.5-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 1.3GHz की स्पीड वाला MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है और इसकी बैटरी 3,300mAh की है.

Previous articleफिल्म गुलाब जामुन शानदार लव स्टोरी होगी-अभिषेक बच्चन
Next article‘2014 बहुत बुरा साल था, लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें करते थे’-दुती चंद