भारत में Nokia 8110 4G और Nokia 3.1 Plus हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

0

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में दो नए नोकिया के मोबाइल फोन्स लॉन्च किए हैं. इसी साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने Nokia 8110 को रीलॉन्च किया और नोकिया से जुड़ी यादों को ताजा करने का काम किया. इसे अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे बनाना फोन भी कहा जाता है. Nokia 81104G के अलावा Nokia 3.1 Plus भी लॉन्च किया गया है.

Nokia 3.1 Plus की कीमत 11,499 रुपये है और इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 159 यूरो (लगभग 13,600 रुपये) है.

इसकी बिक्री 19 अक्टूबर से होगी और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

एयरटेल के ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को खरदीने पर 1TB डेटा ऑफर मिलेगा. जबकि Nokia 8110G की खरीदारी पर रिलायंस जियो की तरफ से भी ऐसा ही ऑफर मिलेगा. Nokia 3.1 Plus ब्लू, बैल्टिक और वॉइट कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे.

Nokia 3.1 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और बॉडी मेटल फिनिश वाली है. इसमें MediaTek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है डिस्प्ले में नॉच नहीं है. इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट है और यह Android Oreo पर चलता है जो Android One आधारित है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. दूसरे वेरिएंट में 16GB मेमोरी दी गई है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है. दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसमे 3.5mm जैक है और USB 2.0 दिया गया है.

Nokia 8110 4G
Nokia 8110 में यूजर्स फेसबुक और ट्विटर जैसे ऐप्स भी यूज कर पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को Snake गेम भी खेलने के लिए इस फीचर फोन में मिलेगा. इस फीचर फोन में कंपनी के दावे के मुताबिक 9 दिन तक टॉक टाइम देने वाली बैटरी दी गई है. ग्राहकों को ये फीचर फोन बनाना येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा. इस फोन डिजाइन भी बनाना की तरह ही है. इस फीचर फोन से पहले Nokia 3310 ने कंपनी को बड़ी सफलता दिलाई थी.

स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 8110 में 2.4-इंच QVGA कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो सिम स्लॉट सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में डुअल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 चिपसेट दिया गया है.

इस फीचर फोन के बैक में 2MP का कैमरा भी मौजूद है. इसकी बैटरी 1500mAh की है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS, माइक्रो USB 2.0, और 3.5mm AV जैक सपोर्ट दिया गया

Previous articleसभी राजनीतिक दलों को जम्मू-कश्मीर में स्थिति की गंभीरता को महसूस करना चाहिए-महबूबा
Next articleकुंबले ने की ICC की तारीफ, कहा-विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है