कुंबले ने की ICC की तारीफ, कहा-विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ ‘आइसीसी’ के कड़े रवैये की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है। टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने वाले कुंबले ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन और विश्व क्रिकेट को इससे निजात दिलाने के लिए ‘आइसीसी’ की तरफ से सराहनीय काम किया गया है।

दाए हाथ के लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले कर्नाटक के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘पिछले दो वर्षो में आपने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर ज्यादा मामलों के बारे में नहीं सुना होगा। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर ‘आइसीसी’ ने इन मामलों को नियंत्रित करने में शानदार भूमिका निभाई है।’आइसीसी’ को पहले गेंदबाजी एक्शन को लेकर आलोचना सहनी पड़ती थी। माइकल होल्डिंग जैसे कुछ खिलाडि़यों का कहना था कि ‘आइसीसी’ इस मामले से निपटने के लिए कुछ खास नहीं कर रही है।

कुंबले 2012 में ‘आइसीसी’ की क्रिकेट समिति का चेयरमैन भी नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड की जगह ली थी।

Previous articleभारत में Nokia 8110 4G और Nokia 3.1 Plus हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
Next articleकलेक्टर तथा एसपी ने सैलाना, सरवन, शिवगढ़ का भ्रमण किया