मतगणना कार्य संबंधी दायित्व निर्धारित

0

विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रतलाम जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 11 दिसम्बर को मतगणना का कार्य होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मतगणना कार्य के लिए निर्धारित कक्षाओं में नियत समय पर गणना प्रारंभ करवाने, समय पर मशीनें गणना टेबल पर उपलब्ध करवाने, प्रत्येक राउंड के परिणाम की उद्घोषणा करवाने तथा प्रत्येक राउंड का गणना पत्रक साधारणीकरण कक्ष में भिजवाने संबंधी कार्यों के सतत परीक्षण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

219- रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आरके मिश्रा, 220- रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरदानी, 221- सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला परियोजना समन्वयक श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी, 222- जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा एवं 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आर एस परिहार को दायित्व सौंपा है।

इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के सहयोगी अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण श्री रणवीर सिंह तोमर, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सोहन सिंह राठौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री श्री के.पी.वर्मा एवं सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राजकुमार सिंह को नियोजित किया है।

Previous articleपत्नी- खिड़की के परदे लगवा दो
Next article6 दिसम्बर 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन