मन की बात: बच्चों को मोहरा बनाकर कश्मीर में हिंसा फैलाने वालों को जवाब देना होगा-मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों बात की। यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 23वां संस्करण था। इस दौरान पीएम ने रियो से लेकर कश्मीर तक विभिन्न मुद्दों पर बात की।

कश्मीर मुद्दे का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी राजनैतिक दल एकमत है। उन्होंने कहा, “कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, उस कश्मीर की स्थिति के संबंध में, देश के सभी राजनैतिक दलों ने मिल करके एक स्वर से कश्मीर की बात रखी। दुनिया को भी संदेश दिया, अलगाववादी तत्वों को भी संदेश दिया और कश्मीर के नागरिकों के प्रति हमारी संवेदनाओं को भी व्यक्त किया।”

पीएम ने कहा, “हम सभी का मत है, सवा-सौ करोड़ देशवासियों का मत है, गाँव के प्रधान से ले करके प्रधानमंत्री तक का मत है कि कश्मीर में अगर कोई भी जान जाती है, चाहे वह किसी नौजवान की हो या किसी सुरक्षाकर्मी की हो, ये नुकसान हमारा ही है, अपनों का ही है, अपने देश का ही है।”

अलगाववादियों का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा “जो लोग इन छोटे-छोटे बालकों को आगे करके कश्मीर में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, कभी-न-कभी उनको इन निर्दोष बालकों को भी जवाब देना पड़ेगा।”

आपको बता दें कि मुजफ्फर वानी के बेटे और हिजबुल कंमाडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में उपजी हिंसा में अभी तक 70 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 11 हजार लोग इस हिंसा में घायल हो गए है।

Previous articleबलूचिस्तान के लोगों पर कहर बरपा रही है पाक सेना: ब्रह्मदग बुगती
Next articleघाटी में शांति के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन का गठन करेगी सरकार, राजनाथ करेंगे लीड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here