महाविद्यालयीन निर्वाचन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी

0

उज्जैन – ईपत्रकार.कॉम |महाविद्यालयों में छात्र संघ निर्वाचन प्रक्रिया दिनांक 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पूर्ण होना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू एवं निर्विघ्न तरीके से पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने निर्वाचन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को बनाया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि मतदान के दिन महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य को छोड़कर कोई भी कर्मचारी अथवा छात्र मोबाइल सेवा का उपयोग नहीं करेगा। महाविद्यालय परिसर में मोबाइल सेल्यूलर फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु महाविद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी को निर्वाचन हेतु जारी आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रत्येक प्राचार्य को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने महाविद्यालय में कर्मचारियों की पृथक से बैठक लेकर उन्हें आचार संहिता एवं सिविल सेवा नियमों का पालन करने की सलाह प्रदान करें। कर्मचारियों की व्यवस्था के लिये जो महाविद्यालयीन कर्मचारी बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें 31 अक्टूबर तक मुक्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अने स्तर पर पटवारी सचिव एवं लिपिकों की पदस्थापना निर्वाचन कार्य में करें।

कलेक्टर ने सम्पूर्ण महाविद्यालय एवं विक्रम विश्वविद्यालय में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने, यातायात व्यवस्था हेतु बलों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैं। सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को कहा गया है कि वे सुरक्षा एवं पारदर्शिता की दृष्टि से महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगायें। सभी विद्यार्थियों को परिचय-पत्र प्रदान करें एवं निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध में छात्र संगठनों को जानकारी प्रदान की जाये। कलेक्टर ने निर्वाचन व्यवस्था के लिये चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिये हैं। कलेक्टर ने जो महाविद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में लग रहे हैं, वहां पर मतदान के दिन हायर सेकेण्डरी स्कूल का अवकाश रखने के लिये भी कहा है।

कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर ने महाविद्यालयीन छात्र संघ निर्वाचन 2017-18 के सफल क्रियान्वयन हेतु 17 महाविद्यालयों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किये हैं। उक्त अधिकारी सम्बन्धित एसडीएम, प्राचार्य एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा से आवश्यक समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्य सम्पन्न करवायेंगे।

कलेक्टर ने शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक श्रीमती ममता पटेल, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन में श्रीमती दीपाली जाधव एवं सहायक संचालक सुश्री विनीता राय को, शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन में श्री केके रावत एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसआर सिद्धिकी को,

शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में श्री एके शर्मा एवं जिला खनिज अधिकारी श्री महेन्द्र पटेल को, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में श्री अनिरूद्ध मिश्रा एवं सहायक नियंत्रक नापतौल श्री एसएस सिकरवार को, शासकीय माधव विधि महाविद्यालय में श्री सुदीप मीणा एवं कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदिया को, सान्दीपनि महाविद्यालय में श्री आलोक चौरे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल जाट को, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में श्री एसआर सोलंकी एवं उप संचालक श्री सीएल केवड़ा को, शासकीय महाविद्यालय नागदा में श्री रमेश सिसौदिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी को, शासकीय कन्या महाविद्यालय नागदा में श्रीमती सरिता लाल एवं सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट को, शासकीय महाविद्यालय घट्टिया में श्री राजाराम करजरे एवं सहायक संचालक श्री बीएल रायकवार को, शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में श्रीमती मीना पाल एवं उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता को, शासकीय महाविद्यालय खाचरौद में श्री विवेक सोनकर एवं जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेडाऊ को, शासकीय महाविद्यालय बड़नगर में श्री एमएल वर्मा एवं उप संचालक श्री पीएस कनेल को, शासकीय महाविद्यालय तराना में श्री संजय वाघमारे एवं कार्यपालन यंत्री श्री एनएस भंवर को, शासकीय महाविद्यालय माकड़ोन में श्री यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं कार्यपालन यंत्री श्री मुकुल जैन को तथा जयजवान महाविद्यालय तराना में श्री कन्हैयालाल मेहता एवं उप संचालक श्री एचव्ही त्रिवेदी को पर्यवेक्षक का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here