मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह

0

विदिशा – (ईपत्रकार.कॉम) |स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ होने वाली पंचायतों के सरपंच और इस कार्य में स्वेच्छा से योगदान देने वालों के लिए आज मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने भी सम्बोधित किया है।

अतिथियों के द्वारा जिले की सातो जनपदों पंचायतों के दो-दो ग्राम पंचायतों के लिए प्रथम पुरस्कार पचास हजार रूपए का, द्वितीय चालीस हजार, तृतीय तीस हजार रूपए की राशि के चेक व प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। आशीष गार्डन में हुए कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने वाली तीन भजन मंडलियों के अध्यक्षों को भी क्रमशः दस-दस हजार रूपए की राशि व प्रमाण पत्र, इसी प्रकार बाल टोली के सदस्यों द्वारा स्वच्छता की महत्वता को रेखांकित करने और प्रचार-प्रसार करने के कार्यो का सम्पादित करने पर ग्राम पंचायत बेहलोट के प्रशांत प्रजापति और गुन्नौठा के दीपक साहू को क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए की राशि प्रदाय की गई है। जबकि किशोरियों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने पर पांच ग्राम पंचायतों की दस किशोरी बालिकाओं को क्रमशः एक-एक हजार रूपए की नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है।

Previous articleस्वच्छता में हम सभी का योगदान महत्‍वपूर्ण है – विधायक
Next articleडॉ. एम.के.अग्रवाल ने किया एसडीएम कार्यालय हुजूर का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here