मुस्लिमों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है BJP- ओवैसी

0

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर एक बार फिर निशाना साधा है. असदुद्दीन ने कहा कि भारतीय संविधान में लिखा गया है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. अगर केंद्र सरकार देश को धार्मिक देश बनाना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर है. नागरिकता संशोधन विधेयक अगर भारत में लागू हो जाता है तो देश की स्थिति धर्मशासित देश की हो जाएगी. नागरिकता बिल संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है. उत्तर-पूर्वी राज्यों को इससे बाहर किया गया है.

ओवैसी ने कहा कि वे (नरेंद्र मोदी सरकार) धार्मिक आधार पर कानून बना रहे हैं. यह भी अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है. वे नास्तिक और देश के पीड़ितजनों के साथ क्या करने जा रहे हैं. ऐसे कानून भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजाक बनेंगे. बीजेपी मुस्लिमों को यह संदेश देना चाहती है कि वे इस देश के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं. बीजेपी सांसद संघ की विचारधारा को दिखा रहे हैं. जब तक इस देश में संविधान है, तब तक देश को धर्म शासित देश नहीं बनाया जा सकता है.

Previous articleसबरीमाला मंदिर के आस-पास मोबाइल फोन का इस्तेमाल हुआ बैन
Next articleमहिला सुरक्षा पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देशभर के सभी थानों में बनेंगी महिला हेल्प डेस्क