मैं कानून का सम्मान करता हूं, कोर्ट जरुर आऊंगा-राम रहीम

0

साध्वी यौन शोषण मामले को लेकर 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कोर्ट में पेशी है |डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमनें सदा कानून का सम्मान किया है, हालांकि हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कानून की पालना करते हुए हम कोर्ट ज़रूर जाएंगे | हमें भगवान पर दृढ़ यक़ीन है|सभी शान्ति बनाए रखें |’‬ हालांकि, उनकी इस अपील के बाद भी पंचकूला में उनके समर्थकों का जाना जारी है| हजारों की भीड़ पहले से जमा है |

वकील रविंद्र धुल द्वारा दायर जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा केंद्र और राज्य सकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी है | इसके साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को भी नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग के बारे में पूछा है. इसके बाद डेरा प्रमुख बयान भी आया है|

इससे पहले भी डेरा प्रमुख को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना था लेकिन वे पेश नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने 25 अगस्त को उन्हें व्यक्तिगत रुप से पेश होने के लिए कहा है। 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की पेशी को लेकर लाखों की संख्या में डेरी प्रेमी पंचकूला पहुंच रहे हैं।

Previous articleगुस्‍से को काबू करने के लिए अपनायें ये उपाय
Next articleअंग्रेजी बोलने वाली लड़कियों से क्यों दूर भागते हैं लड़के ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here