मैं राज्यसभा से नहीं दूंगा इस्तीफा-शरद यादव

0

नई दिल्ली: जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव ने आज कहा कि वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगे । यादव से संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार यदि उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए कहेंगे तो वह क्या करेंगे , उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने जो कदम उठाया है वह स्वार्थ के लिये नहीं बल्कि राष्ट्रहित में हैं और वह राष्ट्रीय मुद्दों पर काम करते रहेंगे।

यादव बिहार से राज्यसभा सदस्य हैं उन्होंने बिहार में नीतीश के महागठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने बनाने का विरोध किया था और लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वह पार्टी के मना करने के बावजूद पटना में लालू प्रसाद यादव की ओर से आयोजित रैली में शामिल हुये थे। उसके बाद उन्होंने खुद दिल्ली और इंदौर में साझा विरासत बचाओ सम्मेलन आयोजित किया जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। इसके साथ ही शरद यादव गुट ने चुनाव आयोग में कहा कि पार्टी के अधिकतर पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसके साथ हैं इसलिए उसे ही जदयू का चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाना चाहिये।

 

Previous articleRCom ने अब रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए नया ऑफर पेश किया है
Next articleशिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट स्लास रूम की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here